गाजीपुर- रेवतीपुर ब्लाक के अठहठा गांव में सीसी रोड के क्षतिग्रस्त होने पर ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी कर आक्रोश जताया। कहा कि इसकी जल्द ही मरम्मत कराई जाए। चेताया कि इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम पंचायत में बीते कुछ सप्ताह पहले 14वें वित्त आयोग के जरिये लगभग 6 लाख की लागत से बनी 150 मीटर बनी सीसी सड़क जगह-जगह दरकने लगी है। आरोप लगाया कि निर्माण में अनियमितता हुई है। इसकी जानकारी विभाग को देने के बावजूद ठोस कदम नहीं उठाया गया। इधर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भुवाल प्रसाद गौड ने कहा कि प्रदर्शन करने वालों का आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है। मार्ग पूरी तरह से मानक के अनुसार ही बना है। निर्माण की रात्रि को ही कुछ अराजक तत्वों ने जबरदस्ती ट्रैक्टर व अन्य वाहन ले जाकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इधर, खंड विकास अधिकारी हरिनरायन ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच के लिए एडीओ पंचायत को लगाया गया है। प्रदर्शन करने वालों में सुभाष राय, क्षेत्र पंचायत सदस्य अवधेश यादव, भैरोनाथ यादव, संतोष यादव, रविकांत, राजेश यादव , वशिष्ठ खरवार, विजयनारायण यादव आदि मौजूद थे।
