प्रमोशन के नाम पर आंगनबाडी कार्यकरतियो से संगठन और विभाग कर रहा वसूली
गाजीपुर- 9 जनवरी 2018 को निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश लखनऊ ने उत्तर प्रदेश के समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारी/ प्रभारी कार्यक्रम अधिकारीयों को एक पत्र भेजा है जिसमें जिस आंगनबाडी कार्यकर्त्री की सेवा 1 जुलाई 2017 को 10 वर्ष पुर्ण हो गयी हो और जिसकी आयु 50 से अधिक न हो , उनकी मुख्य सेविका के पद पर प्रमोशन हेतू सूची निदेशालय को 31 जुलाई 2018 तक भेजने का निर्देश दिया गया है। अपुष्ट खबरों के अनुसार आंगनबाडी कर्मचारी संघ के दलालों के माध्यम से विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने आंगनबाडी कार्यकरतियो से प्रमोशन के नाम पर /फार्म भरवाने के नाम 1000/रू एक एक आंगनबाडी कार्यकरतियो से वसूला जा रहा है। भोलीभाली आंगनबाड़ी कार्यकरतियो के शोषण का आलम यह है कि इनके विभाग का बस चले तो भरे बाजार मे इनको भी बेच दे।