प्रयागराज-आज दुशरा शूटर भी ढेर

प्रयागराज-उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है।उमेश पाल को पहली गोली मारने वाले विजय उर्फ उस्मान को पुलिस ने आज सोमवार को एनकाउंटर में मार गिराया है। इससे पहले शूटर अरबाज को भी पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर किया था। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कौंधियारा पुलिस स्टेशन के एरिया में हुए एनकाउंटर में विजय उर्फ उस्मान को मार गिराया गया है उस पर 50 हजार का इनाम था। इस मुठभेड़ में नरेंद्र नामक सिपाही घायल हो गए थे। इससे पहले 27 फरवरी को उमेश पाल मर्डर के तीसरे दिन पुलिस,एसओजी और क्राइम ब्रांच ने एक हमलावर अरबाज का एनकाउंटर कर दिया। धूमनगंज इलाके के नेहरू पार्क मे हुए एनकाउंटर अरबाज को मार गिराया गया था। वह हमले में इस्तेमाल हुई क्रेटा कार चला रहा था। पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर निवासी अरबाज अतीक अहमद के बेटे का ड्राइवर था।

सोमवार को हुई मुठभेड़ में मारा गया विजय उर्फ उस्मान ही वह शूटर था जिसकी पहचान मे पुलिस को सबसे ज्यादा मुश्किल आई। कार से उतरते ही उमेश पाल को पहली गोली जिस शूटर ने मारी थी वह उस्मान ही था। उमेश पाल और उसके गनर पर गोलियों की बौछार कर दी थी।इसकी फुटेज सीसीटीवी में कैद थी लेकिन 10 दिन बाद भी पुलिस इसका नाम उजागर नहीं कर पाई थी। बताया जा रहा है कि आज सोमवार की सुबह प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र में पुलिस और इसकी मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर फायर करने वाले बाइक शूटर को पुलिस की गोली लगी। पुलिस उसे लेकर अस्पताल गई यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पास से असलहा भी बरामद हुआ हैं। उमेश पाल की हत्या के दौरान गुड्डू मुस्लिम झोला से बम निकाल कर बार-बार फेंकता नजर आया था। लाला का सराय निवासी गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रयागराज में कुल 20 मुकदमे दर्ज है। राजू पाल मर्डर केस में भी गुड्डू आरोपी है। अतीक का तीसरा बेटा असद उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। असद सीसीटीवी फुटेज में उमेश पाल को गोली मारते हुए नजर आया है। असद पर इसके पूर्व भी कई केस दर्ज हैं।साभार-हिन्दुस्तान