प्रयागराज-कौन है राकेश पान्डेय और क्या सम्बध है बाहुबली मुख्तार अंसारी से ?

प्रयागराज-बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के शॉर्प शूटर हनुमान उर्फ राकेश पांडेय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब मऊ जाएगी। साथ ही उसके लखनऊ और वाराणसी के भी ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का दावा है कि राकेश की गिरफ्त आने पर कुछ बड़े राज भी सामने आ सकते हैं। अब तक गिरफ़तार किए लोगों से जो कुछ जानकारी मिली है। उसके मुताबिक कई ऐसे बडे राज हैं जो सिर्फ राकेश उर्फ हनुमान ही बता सकता है। इसके चलते पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम उसकी सरगरमी से तलाश में लगी है। राकेश पांडेय मऊ जिले के कोपागंज का रहने वाला है। उसने खान मुबारक गैंग के एक लाख के इनामी शूटर नीरज उर्फ अखंड सिंह को पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्र के कॉलेज में पनाह दिलवाई थी। औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित कॉलेज में रहने के दौरान दिलीप ने नीरज को सपा नेता समेत दो लोगों की हत्या की सुपारी दी थी। गिरफ्तारी के बाद दिलीप मिश्र ने पूछताछ में बताया था कि कत्ल के लिए उसने राकेश से संपर्क किया था। इसके बाद ही वह शूटर नीरज को यहां लाया था। क्राइम ब्रांच और पुलिस दिलीप मिश्र से जुड़े कई करीबियों व कुछ अन्य बदमाशों को उठाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या का जो प्लान तैयार हुआ था, उसके कई राज केवल राकेश ही जानता है। कहा यह भी जा रहा है कि शूटर राकेश मऊ में नहीं रहता है लेकिन उसके कुछ गुर्गे हैं, जिन्हें उसका ठिकाना मालूम रहता है। इस पूरे मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख, उसके बेटे व एक लाख के इनामी नीरज को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का कहना है कि मुख्तार अंसारी के शूटर हनुमान की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की एक टीम को मऊ भेज जा रहा है