प्रयागराज न्यूज:गजब ढाई से बढकर पाँच लाख के हुए इनामी

290

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में सामिल माफिया अतीक अहमद के फरार पुत्र असद अहमद समेत पांच शूटरों के खिलाफ शासन ने ढाई लाख के इनामी राशि बढ़ाकर 5 लाख कर दिया है। अभी तक इन लोगों के खिलाफ ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित था।पुलिस इनकी तलाश में देश के कई राज्यों सहित पड़ोसी देश नेपाल में भी तलाश रही है। घटना के 18 दिन बीत जाने के बाद भी इनका सुराग ना मिलने पर इनके सिर पर रखे गए ढाई लाख के नाम को बढ़ाकर पाँच लाख कर दिया गया है।0 5 लाख का इनाम होने के बाद असद अहमद, अतीक अहमद के परिवार का सबसे बड़ा इनामी और यूपी का मोस्ट वांटेड बन गया है। राज्यपाल की संस्तुति पर जिन लोगों पर शासन ने 5 लाख का इनाम घोषित किया है उसने असद अहमद पुत्र अतीक अहमद निवासी चकिया थाना खुल्दाबाद प्रयागराज, अरमान पुत्र समीम निवासी महात्मा गांधी मार्ग सिविल लाइंस प्रयागराज, गुलाम पुत्र मकसूद निवासी मेहदौरी थाना शिवकुटी प्रयागराज, गुड्डू मुस्लिम पुत्र शफीक अहमद निवासी लाला की सराय थाना शिवकुटी प्रयागराज, साबिर पुत्र नसीर निवासी मरियाडीह थाना पुरामुफ्ती प्रयागराज का नाम शामिल हैं।साभार-अमर उजाला

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries