प्रयागराज-बाबा के बुल्डोजर ने मिट्टी में मिला दिया शूटर गुलाम का मकान

376

प्रयागराज-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विधानसभा में प्रदेश के माफियाओं को दी गई है चेतावनी कि” मिट्टी में मिला दूंगा”आज दिनांक 20 मार्केट 2023 को प्रयागराज में चरितार्थ होती दिख रही है।उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक शूटर की मकान और दुकान को ध्वस्त कर दिया। उमेश पाल की हत्या के बाद से फरार चल रहे शूटर गुलाम के घर पर आज पीडीए बुलडोजर लेकर पहुंची और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में गुलाम के घर को और दुकान को ध्वस्त करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी। गुलाम मोहम्मद का अवैध मकान और दुकान 335 वर्ग मीटर में बनी हुई है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही जो 5 लाख का इनामी गुलाम फरार चल रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जनपदों में लगातार दबिश दे रही है।शूटर गुलाम भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रयागराज के पूर्व जिला अध्यक्ष राहिल हसन का भाई है। इसका मकान शिवकुटी थाना क्षेत्र के तेलियरगंज में स्थित है। बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल तथा उनके दो सरकारी गनरों की हत्या 24 फरवरी को उमेश पाल के घर के सामने उस समय की थी की गई थी जब वह कोर्ट से वापस अपने घर आ रहे थे। उमेश पाल की हत्या से प्रयागराज सहित पूरा देश प्रदेश दहल गया था।उस समय प्रदेश विधानसभा की बैठक चल रही थी इस हत्याकांड के बाद विपक्ष ने प्रदेश मे ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर खुब हो हल्ला मचाया था।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries