प्रयागराज-विधायक पूजा पाल ने दिवंगत उमेश पाल पर लगाया गंभीर आरोप
प्रयागराज-सपा विधायक पूजा पाल ने दिवंगत उमेश पाल पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। रविवार को मीडिया से बातचीत ने पूजा पाल ने कहा कि राजू पाल हत्याकांड का गवाह था, सीबीआई कोर्ट में उमेश पाल गवार नहीं थे।वह अपने अपहरण कांड की जिला कचहरी में पैरवी कर रहे थे। उमेश और उनके संबंधों में आई दरार के सवाल पर पूजा ने कहा कि उमेश पाल के घर में उन्होंने खुद अतीक अहमद के शूटर कम्मो जावेद को देखा था।विधायक पूजा पाल ने खुद अपना और उमेश की मां का नारको टेस्ट कराने की चुनौती दी और कहा कि इससे सच्चाई सामने दुनिया के सामने आ जाएगी। विधायक ने दावा किया कि उन्होंने उसी वक्त उमेश पाल की पत्नी को समझाया था कि यह ठीक नहीं है। पूजा पाल ने यह भी कहा कि उमेश पाल की हरकतों की पूरी जानकारी उनकी मां को है। अतीक अहमद से कौन मिला है और कौन नहीं मिला है इसकी जांच के लिए पुलिस एक तरफ उनका और दूसरी तरफ उमेश पाल की मां का नारको टेस्ट करा सकती है। इसे सच्चाई खुद-ब-खुद सामने आ जाएगी। मीडिया से बात करते हुए पूजा पाल ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वाई प्लस सुरक्षा की मांग किया है।चायल विधानसभा से सपा विधायक पूजा पाल ने लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को दिए गए अपने आवेदन में पूजा पाल ने लिखा है कि उन्हें अतीक अहमद और उसके परिवार वाले लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।साभार-हिन्दुस्तान