प्रेमी की बेवफाई या ब्लैकमेलर तो नहीं आत्महत्या का कारण
गाजीपुर- करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बाराचंवर गांव निवासी रूचि शर्मा आयु16 वर्ष पुत्री रामबली की रहस्य मय परिस्थतियो मे मौत हो गयी है। प्राप्त सुचना के अनुसार रूचि शर्मा नित्य की भांति खाना खा कर अपने मकान के दूसरे तल पर अपनी मां राजकुरी देबी के साथ सो गयी। सुबह उसकी मां जब नित्य क्रिया करके ऊपर छत पर गयी तो अपनी बेटी को जगाने लगी तो वह नही जगी तो वह अपने सास- ससूर और जेठ रमेश शर्मा को बताया, सभी लोग दौड़ कर छत पर गये तो रूचि शर्मा की सांसे उस समय चल रही थी। वह लोग तुरंत निजी चिकित्सादलय पर ले गये वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। रामबली शर्मा के दो लड़के तथा एक लडकी है, तथा इसी वर्ष रुचि शर्मा ने हाईस्कूल की परीक्षा भी पास की थी। रूचि के पिता मुम्बई में किसी प्राईवेट कम्पनी मे काम करते है, इसकी सुचना उनको फोन से दे दी गयी है। किसी ने इसकी सुचना पुलिस को दिया तो प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिहं मौके पर पहुंचकर लड़की के परिजनो से पूछ -ताछ किया तथा अपने उच्चाधिकारियो को इस बात से अवगत कराया। कुछ देर बाद मुहम्दाबाद सीओ महिपाल पाठक पहुंचकर घटना की जानकारी लिये तथा परिजनो को पोस्ट मार्टम कराने को कहा परिजन पोस्ट मार्टम कराना नही चाहते थे लेकिन सीओ को समझाने के बाद परिजन मान गये तथा करीमुद्दीनपुर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर तथा पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया। इस सम्बंध मे प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिहं से पुछे जाने पर उन्होने कहा की इस सम्बंध मे कोई तहरीर किसी के खिलाफ नही मिली है। हा शव को कबजे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलाशा होगा।