प्रोफेसर के घर 10 लाख की चोरी

गाजीपुर- मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया में मुहम्मदाबाद गाजीपुर निवासी सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डा. अजय कुमार पांडेय के मकान के बगल स्थित नीम के पेड़ से चोर छत पर पहुंचने के बाद सीढ़ी से आंगन में उतर गए। जिन कमरों में परिवार के सदस्य सो रहे थे उसके दरवाजों को बाहर से बंद कर दिए। चोर दूसरे कमरे में घुसकर उसमें रखी आलमारी को तोड़कर सोने की 12 अदद अंगुठी, तीन अदद चेन, दो अदद हार, दो जोड़ी चूड़ी, चार अदद कंगन, तीन अदद मंगलसूत्र, नथिया, मांगटीका, झुमका के अलावा चांदी के आभूषण चुरा लिए। चोर कमरों में रखे सात बक्सा अपने साथ उठा ले गए, जिसमें से पांच बगल के खेत में खाली फेंके हुए मिले। परिवार की एक महिला सदस्य जब जागकर बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोलने का प्रयास की तो पता चला की वह बंद था। जब आवाज लगाई तो दूसरे कमरों का भी यही हाल था। इसके बाद मोबाइल से घर से दूर मकान (बैठका) में सोए परिवार के युवक को जानकारी देने पर वह पहुंचकर दरवाजा खोला। घटना की जानकारी मिलने पर प्रोफेसर डा. अजय पांडेय घर पहुंचकर कोतवाली में तहरीर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। हरिबल्लमपुर गांव में इस तरह से चोरी की यह तीसरी घटना है