फरार बसपा नेता अतूल राय को ,खोजती वाराणसी पुलिस
गाजीपुर के विधान सभा जमानियाँ से , वर्ष 2017 मे वहुजन समाज पार्टी के चूनाव चिन्ह पर विधान सभा का चूनाव लड चूके अतूल राय को वाराणसी पुलिस क्यो जोर-शोर से तलास रही है ? इस प्रश्न का उत्तर कुछ दिन पुर्व की घटित एक घटना मे है। कुछ दिन पुर्व बसपा नेता अतूल राय ने वाराणसी के डाफी टोल प्लाजा पर अंधाधुंध फायरिंग किया था, उसी मामले मे रमना पुलिस को बसपा नेता अतुल राय की तलास है। अतुल राय को तलासने मे बिफल वाराणसी पुलिस के रमना पुलिस चौकी प्रभारी रामजनम यादव ने बसपा नेता अतुल राय के मंडुवाडीह क्षेत्र स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट पर रविवार को कुर्की की नोटिस चस्पा किया। चौकी प्रभारी ने अपार्टमेंट और फ्लैट के आस पास रहने वालो से अतुल राय के बारे मे आने-जाने के बारे मे जान कारी माँगा है।