फर्जी जेई व एसडीओ गये जेल

गाजीपुर-जमानिया कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बाजार में शुक्रवार की सुबह फर्जी एसडीओ,जेई, व मीटर रीडर बन कर अवैध वसूली करने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लेकर शनिवार को जेल भेज दिया। कस्बा बाजार के लोगों के अनुसार बिजली विभाग के फर्जी एसडीओ ,जेई ,मीटर रीडर आदि बनकर नगर में अबैध वसूली करनेवाले 15 लोगों का गिरोह सक्रिय रहा है । यह गिरोह नागरिकों को डरा-धमका कर अवैध धन उगाही करता था । शुक्रवार की सुबह भी गिरोह जमानिया कस्बे में सक्रिय था । लोगों के घरों में लगे लाइट, पंखे ,को देखने लगे और उपभोक्ताओं को डराकर पैसे की डिमांड शुरू कर दिया। कई जगहों से धन उगाही भी कर लिया । कस्बा के बिजली उपभोक्ताओं ने रामलीला समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता से संपर्क कर समस्याओं से अवगत कराया। जय प्रकाश गुप्ता ने नगर वासियों के सहयोग से 4 लोगों को पकड़ लिया, पकड़े गए लोगों में विनोद कुमार, मेराज खान ,उमेश कुमार निवासी पारा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर के निवासी है।