फर्जी निस्तारण रिपोर्ट देने पर नप गये ग्राम पंचायत अधिकारी
गाजीपु- जिलाधिकारी के0बालाजी ने श्री नवीन कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी विकास खण्ड बाराचवर जनपद गाजीपुर के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है।
उन्होने बताया कि आन लाईन शिकायत पर दिनांक 13.06.2018 को श्री नवीन
कुमार सिंह द्वारा एक आख्या प्रस्तुत की गयी जिसमें उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत पातेपुर में देइ माँ के स्थान पर खराब व बन्द हैण्डपम्प को मरम्मत करा दिया गया है जिसके आधार पर शिकायती पत्र के निस्तारण हेतु
खण्ड विकास अधिकारी बाराचॅवर के पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुआ, परन्तु
जाँच में श्री सिंह द्वारा दी गयी जाँच आख्या/सूचना गलत पायी गयी और मौके पर हैण्डपम्प बन्द मिला जिसमे दोषी मानते हुए और गलत सूचना देकर उच्चाधिकारी को गुमराह करने एवं आदेशो की अवहेलना पर जिलाधिकारी महोदय ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए विकास खण्ड बाराचॅवर से सम्बद्ध किया
गया।