फर्जी निस्तारण रिपोर्ट देने में विद्युत महकमा भी पीछे नहीं
गाजीपुर- रौजा उपकेंद्र से जुड़े फुल्लनपुर क्षेत्र के रानी लक्ष्मीबाई बालिका इन्टर कालेज मार्ग पर जमीन से एक फुट की ऊंचाई पर स्थित जर्जर तार से हादसे की आशका होने के कारण उपभोक्ताओ ने विभागीय अधिकारियों से लगायत जिलाधिकारी और सीएम पोर्टल तक इसकी आवाज लगाई लेकिन आज तक किसी में इसकी सुध नहीं ली। ताजा मामला बीते 21 जून का है। जब अधिशासी अभियंता विघुत खण्ड द्वितीय ने पत्र के माध्यम से जानकारी दी कि रानी लक्ष्मीबाई बालिका इन्टर कालेज मार्ग पर पोल लगा दिया गया है। इसके साथ ही शिकायत का निस्तारण कर दिया गया। जबकि जमीनी हकीकत इससे बिलकुल ही अलग है। निस्तारण पत्र जारी होने के 72 घंटे बाद भी पूर्व की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे साफ जाहिर होता है कि विभागीय अधिकारी गलत जानकारी देकर शिकायतकर्ता और उपभोक्ताओ को गुमराह कर रहे है और इसका खामियाजा आम जनता को मजबूरन भुगतना पड रहा है।