फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजीपुर- भुडकुडा कोतवाली के घटारो गांव में होली के दिन अधेड़ को जान से मारने की नियत से की गई फायरिंग के आरोपी को मंगलवार की सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा व जिंदा कारतूस को भी बरामद कर लिया गया। बाद में पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। घटारो गांव निवासी रमाशंकर के साथ कुछ युवकों का विवाद हुआ। होली के दिन उक्त युवक नशे में धुत होकर रमाशंकर को मारने के लिए दौड़ा लिये, इस दौरान युवकों ने रमाशंकर के ऊपर फायरिंग भी की थी। इस मामले में राजू यादव पुत्र बाजा यादव निवासी घटारो समेत कुछ अन्य के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था । घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे । मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घटारो गांव में ही मौजूद एक मंदिर के पास से राजू यादव को गिरफ्तार कर लिया । उसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा समेत एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया।