फिरौती मांगने का आरोपी गया जेल

गाजीपुर- सैदपुर नगर निवासी व्यवसायी को धमका कर पांच लाख रूपये की फिरौती मांगने के आरोप में शुक्रवार को मुन्सिफ न्यायालय में मामले के दूसरे आरोपित अमन प्रताप सिह उर्फ नन्हे ने आत्म समर्पण कर दिया। कोर्ट के आदेश के बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
बीते 25 जून को नगर के युवा व्यापारी शौम्य प्रकाश वर्मा ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर 6 वर्ष पूर्व हुई अपने पिता व चाचा की हत्या व लूट के आरोपित अमन प्रताप स्िंाह उर्फ नन्हे और जितेन्द्र जायसवाल उर्फ बाबा पर धमकाकर पांच लाख रूपये फिरौती मांगने का मुकदमा पंजिकृत करवाया था। जिसके दो दिन बाद पुलिस ने स्थानीय नगर स्थित सादात बस स्टैंड के पास से मामले के पहले आरोपित नगर निवासी जितेन्द्र जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस फिरौती मामले के दूसरे नगर निवासी आरोपित अमन प्रताप के पीछे लग गई थी। इस दौरान पुलिस ने अमन के कई ठिकानों पर छापेमारी किया, लेकिन पकड़ने में नाकाम रही। इस दौरान आरोपित अमन ने कोर्ट में समपर्ण कर दिया। इसकी जानकारी होने के बाद पुलिस हलकान हो गई। कोतवाल शरद चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस के दबाव के कारण अमन ने आत्म समर्पण कर दिया। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है

Leave a Reply