फिर अराजक तत्वों ने तोडा अम्बेडकर प्रतिमां

गाजीपुर – बहरियाबाद थानक्षेत्र के मीरपुर गाँव मे स्थापित डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को खंडित किया गया। पुलिस के अनुसार बहरियाबाद इलाके में कल रात शरारती तत्वों ने भीमराव आंबेडकर की मूर्ति खंडित कर दी। सुबह ग्रामीणों ने खंडित मूर्ति को देख कर आक्रोशित हो गये। सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर ही धरने पर बैठ गये। ग्रामीणों द्वारा इस मामले में गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज कराई गई है। मौके पर उप जिलाधिकारी (सैदपुर) सत्यम मिश्र तथा क्षेत्राधिकारी, सैदपुर, मुन्नी लाल गोंड पहुंचे। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि नामजद अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। क्षतिग्रस्त मूर्ति की मरम्मत कराई जाएगी।आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मरदह और करीमुद्दीनपुर क्षेत्र में डॉ. आंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त की गई थी। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के जोनल कोआर्डिनेटर विनोद बागड़ी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की बौखलाहट का परिणाम है।