फिर याद आयी अयोध्या और फिर याद आये प्रभु राम

285

गाजीपुर -वर्ष 1992 में लालकृष्ण आडवाणी जी ने अयोध्या में कारसेवा का कार्यक्रम प्रस्तावित किया था उस कार्यक्रम के पीछे विश्व हिंदू परिषद काफी सक्रियता से काम कर रही थी ।देश के कोने-कोने से कारसेवा के नाम पर लाखों नौजवानों की भीड़ इकट्ठा हो गई ।लाखों नौजवानों ने उस विवादित ढांचे को तहस-नहस कर दिया । मामला उस समय भी सुप्रीम कोर्ट में था और आज भी लंबित है।विवादित ढांचा गिराने के मामले मे भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, मुकदमा आज भी विचाराधीन है। एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को अयोध्या और भगवान राम की याद आ रही है । 25 नवंबर को फो़र्ब्स इन्टर कालेज में सर्वधर्म संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें देश से तमाम धर्माचार्यों को बुलाया गया है ।इस बार भी पर्दे के पीछे विश्व हिंदू परिषद 1992 की तरह सक्रिय है। अपुष्ट खबरों के अनुसार सभी सांसदों और विधायकों को अधिक से अधिक भीड़ को एकत्रित करके लाने का लक्ष्य दिया गया है । अयोध्या में अधिक से अधिक भीड़ एकत्रित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सभी अनुषंगिक संगठन भी लगे हुए हैं। विश्व हिंदू परिषद की सक्रियता को देखकर लगता है 25 नवंबर को कारसेवा के नाम पर इकट्ठा हुए लाखों नौजवानों से कारसेवक पुरम में वर्षो से तराशे जा रहे पत्थरों को विवादित स्थल पर ट्रांसफर करने का सिर्फ कार्य होगा।नेतागण सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करने से भी बच जायेंगे और लाखों नौजवानों को मंदिर निर्माण में कारसेवा करने का गर्व भी महसुस होगा। मुंबई मे रहने वाले गाजीपुर के एक नौजवान ने बताया की महाराष्ट्र से सैकड़ों गाडिय़ों के काफिले से शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी 25 नवंबर को अयोध्या पहुंच रहे है। वर्ष 1992 में और 2018 में फर्क सिर्फ इतना है कि उस समय दिल्ली में कांग्रेस की और उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार थी। इस बार केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है।

क्या हजारों कारसेवकों की पुलिस की गोली से मौत हुई ? 1992 में बडे जोरशोर से यह प्रचारित किया गया विवादित ढांचा गिराते समय पुलिस की गोली से हजारों कारसेवकों की मौत हो गयी,सरजू नदी का पानी कारसेवकों के खून से लाल हो गया। इस हादसे में कोलकाता निवासी मात्र दो सगे कोठरी बंधुओं के मौत की पुष्टी हुई। देश के किसी भी कोने से अपने बेटे,भाई के लापता होने या मरने की कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गयी।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries