फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करना महंगा पडा

गाजीपुर- सादात बाजार निवासी कुछ युवाओं द्वारा सम्प्रदाय बिशेष के प्रति लगातार आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर शेयर करने से आक्रोशित युवाओं नें विश्व हिन्दू महासंघ के कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को सादात थाने पर पहुंचकर चार युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि वार्ड नंबर चार निवासी अबू तालिब रजा व उसके साथी कुछ दिनों से लगातार फेसबुक पर धर्म के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट कर रहे थे। इससे नगर का माहौल खराब हो रहा था। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिह ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्जकर गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है

Leave a Reply