फ्री की शराब के लिए तड़तडाई गोलियां
![](https://i0.wp.com/ghazipurtoday.com/wp-content/uploads/2018/06/img-20180615-wa0006-748804530.jpg?fit=1280%2C1280&ssl=1)
गाजीपुर – करीमुद्दीनपुर के जोगा गांव निवासी जेपी राय की दुबिहां मोड़ पर अंग्रेजी की दुकान है। सेल्स मैन का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व करीमुद्दीनपुर गांव निवासी मुरारी राय नामक व्यक्ति पहुंचा और धमकाकर चार बोतल शराब ले लिया। सेल्समैन ने विरोध किया तो उसे मारपीटा भी गया। मामले की जानकारी हुई तो उस समय ठेकेदार कुछ नहीं बोले। सेल्समैन का आरोप है कि मंगलवार की शाम उक्त व्यक्ति फिर दुकान पर पहुंचा और शराब की बोतले मांगने लगा। शराब देने से इन्कार करते हुए इसकी जानकारी दुकान मालिक जेपी राय को दी गई। वे कुछ ही देर बाद अपने साथियों के साथ धमक गए। पूछताछ के दौरान आरोपित से भिड़ंत हो गई। कहासुनी के बाद बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्षों ने हवा में गोलियां दागनी शुरू कर दीं। इससे चट्टी पर हड़कंप मच गया। दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गईं। उधर, दुकान मालिक आरोपित मुरारी राय को अपने चार पहिया वाहन में बैठाकर कहीं लेकर चले गए। दुबिहां मोड़ पर गोली चलने की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस दुकानदार के घर भी गई। इस मामले लेकर हलचल है। पुलिस का इस मामले में कहना है कि फिलहाल जांच-पड़ताल चल रही है। अभी तक दोनों पक्षों मे से किसी ने भी पुलिस को कोई लिखित तहरीर नहीं दिया है।