फ्लाईओवर हादसा- सहेंडी एक ही परिवार के तीन की मौत
![](https://i0.wp.com/ghazipurtoday.com/wp-content/uploads/2018/05/IMG-20180516-WA0032.jpg?fit=960%2C1280&ssl=1)
गाजीपुर- नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेडी निवासी खुशहाल राम आयु 65 वर्ष जो बेसिक शिक्षा परिषद से रिटायर्ड शिक्षक थे ,अपने पुत्र संजय राम को कैंसर की दवा दिलाने के लिए प्राइवेट बोलेरो से लेकर वाराणसी जा रहे थे, फ्लाईओवर हादसे में रिटायर्ड शिक्षक खुशहाल राम उनका पुत्र शिवबचन तथा कैंसर पीड़ित पुत्र संजय तथा मुडवल निवासी बोलेरो यूपी 61-y- 2294 का ड्राइवर विरेन्द्र की मृत्यु हो गई खुशहाल मास्टर के पुत्र संजय आयु 35 वर्ष कैंसर से पीड़ित था कैंसर के उपचार के लिए दवा मुंबई से आती थी उस दवा को लेकर वाराणसी में ही चिकित्सक से संजय के शरीर में प्रविष्ट कराया जाता था संजय को दवा कराने जा रहा परिवार वाराणसी फ्लाईओवर हादसे में कुचल कर मर गया । मरने वालों में खुशहाल राम उनके पुत्र शिवबचन राम आयु 40 वर्ष जो कि शादीशुदा था कैंसर पीड़ित पुत्र संजय राम आयु 35 वर्ष और ड्राईवर मुडवल निवासी वीरेंद्र कि इस हादसे में मृत्यु हो गई एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु से सहेडी ग्राम सभा में शोक का माहौल व्याप्त है परिवार में रोना-धोना मचा हुआ है। शव अभी वाराणसी मे ही पडा हुआ है।