बंदरों के आतंक से आतंकित ग्रामिण

गाजीपुर – सुहवल थान क्षेत्र के कालूपुर गांव में बंदरों का आतंक है। यह बंदर आये दिन किसी न किसी ग्रामीण को अपना शिकार बना रहे हैं। वहीं इस संबंध में जिला प्रशासन पूरी तरह से बेपरवाह बना हुआ है। इससे गांव में लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। कालूपुर में बंदरों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। बंदर छत पर सूखते कपड़े फाड़ने व खाने-पीने की सामग्री हाथों से झपटकर ले जाते हैं। इन उत्पाती बंदरों ने गांव के दर्जनों लोगों को काटकर घायल कर चुके हैं। बंदर एक साथ झुंड में चलते हैं और जिस घर में घुसते हैं उसमें मोबाइल, बर्तन, कपड़ा तहस- नहस कर दे रहे हैं

Leave a Reply