बगैर हेलमेट लगाये ना जईयो वनारस

वाराणसी में वाहन चालकों द्वारा हेलमेट न लगाने व यातायात के नियमों का पालन न किये जाने के कारण आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु श्री आनन्द कुलकर्णी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, वाराणसी के निर्देशानुसार दिनांकः 01.08.2018 को वाहनों पर ब्लैक फिल्म, प्रेशर हार्न व बिना हेलमेट लगाये दो पहिया वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सघन अभियान पूरे दिन चलाया जायेगा। उक्त तिथि को अभियान हेतु क्षेत्राधिकारीगण की 11 टीमें, पुलिस कार्यालय की 09 टीमें, पुलिस लाइन की 09 टीमें, क्राइम ब्रांच की 08 टीमें, पी0आर0बी0 की 49 टीमें, नगर क्षेत्र के थानों की 151 टीमें, ग्रामीण क्षेत्र के थानों की 87 टीमें तथा यातायात लाइन की कुल 34 टीमें अर्थात कुल 358 टीमों का गठन किया गया है। गठित टीमों द्वारा सम्पूर्ण जनपद में सुबह से शाम तक सघन चेकिंग करते हुए बिना हेलमेट लगाये 02 पहिया वाहन चालकों को रोककर मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पीएलआई संख्याः295/2012 में किये गये आदेश के क्रम में गठित कमेटी ‘‘आन रोड सेफ्टी’’ द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन हेतु दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में आधा घण्टा रोककर, उनकी काउसिलिंग करते हुए, उन्हें हेलमेट न लगाने से होने वाले नुकसान के सम्बन्ध में बताया जायेगा तथा उनका लाइसेंस (डी0एल0) 03 माह निलम्बित कराने हेतु जब्त किया जायेगा तथा उनसे नियमानुसार शमनशुल्क वसूला जायेगा। वाहनों का कोई कागजात न होने की दशा में वाहनों को नियमानुसार सीज किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। गठित टीमों को कुल 50,000 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने का लक्ष्य दिया गया है।

(सुरेश चन्द्र रावत)
पुलिस अधीक्षक यातायात,
वाराणसी।

Leave a Reply