बच्चे थे लापता और गुरू जी सुन रहे थे मोबाईल पर गाना
गाजीपुर -परिषदीय विद्यालयों में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में विद्यालयों और शिक्षकों की खामियां सामने आईं। बीएसए ने बुधवार को विकास खंड करंडा व देवकली के विभिन्न प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां कई अनियमिताएं पाई गईं।
प्राथमिक विद्यालय बेलासी क्षेत्र देवकली के निरीक्षण में शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिली। विद्यालय में 103 छात्र नामांकन के सापेक्ष 68 छात्र उपस्थित थे, प्रधानाध्यापक को यूनीफार्म व नवीन बच्चों को बैग वितरण के लिए निर्देशित किया गया। अनुपस्थित शिक्षा मित्र के इस दिवस का मानदेय बाधित करने का आदेश दिया गया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय चांड़ीपुर के अध्यापक मोबाइल पर गाना सुन रहे थे। विद्यालय में 58 छात्र नामांकन के सापेक्ष एक भी छात्र उपस्थित नहीं थे। कमरों का ताला भी नहीं खुला था। विद्यालय की रंगाई-पुताई भी नहीं हुई है। छात्रों की शून्य उपस्थिति के संबंध में प्रधानाध्यापक से पूछे जाने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। तत्काल प्रभाव से इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेन्द्र यादव व सहायक अध्यापक अरविंद को निलंबित करते हुए उसी विद्यालय से संबद्ध रखा गया है।