बच्चों में सभासद नें बांटा ड्रेस, पा कर चहके

गाजीपुर-जमानियां स्टेशन बाजार स्थित आदर्श बालिका विद्यालय में शुक्रवार को वार्ड नम्बर 17 के सभासद व जमानियां क्रय विक्रय समिति के डायरेक्टर प्रमोद यादव ने कक्षा 6 से 8 तक कि 139 छात्राओं को एक सेट ड्रेस वितरण किया। इस दौरान ड्रेस पाकर छात्राएं खुशी से झूम उठी। इस दौरान प्रमोद यादव ने कहा कि पूरी मेहनत लगन व इच्छा शक्ति को मजबूत करके पढ़ने की जरूरत है।तभी आप समाज मे आगे बढ़ सकती है।इस मौके पर प्रधानाचार्य चन्द्रकला जायसवाल,नीलम राय,मीरा श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार,रमाकांत राम,कृपा शंकर आदि लोग मौजूद रहे।