बच गये मियाँ अतहर

गाजीपुर – विरनो थाना क्षेत्र के बद्धूपुर (छतरमा) निवासी हाजी अतहर मलेठी मोढ़ पर घर बनाकर रहते हैं। सोमवार को वह हज पर जाने वाले अपने रिश्तेदार को वाराणसी छोड़ने के लिए गए थे। मकान के आसपास रहने वालों की मानें तो रात में करीब नौ बजे एक तेज रफ्तार स्कार्पियो गाजीपुर से आजमगढ़ की तरफ जा रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित होकर अतहर के मकान के बरामदे मे स्थित पिलर को टक्कर मारते हुए शटर से जा टकराई। संयोग ही था कि वाहन की जद में कोई नहीं आया। दुर्घटना में वाहन में सवार चालक सहित अन्य वाहन मौके पर छोड़ कर फरार हो गए। वाहन में सवार लोगों को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह नशे में धुत थे। लोगों ने तत्काल दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से दुर्घटना के संबंध में पूछताछ करने के बाद वाहन को थाना लाई। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि वाहन को कब्जे में ले लिया गया। उस पर अंकित नंबर से यह पता लगाने के प्रयास किया जा रहा है कि वाहन किसका है। इस मामले में अभी तक मकान स्वामी की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिली तो रिपोर्ट दर्ज कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply