बच निकला 1 लाख का इनामियां शिवा बिंद और 25 हजारी राजू यादव गिरफ्तार

1403

गाजीपुर-वाराणसी के लोहता इलाके में पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई। इसमें बदमाश सहित क्राइम ब्रांच के सिपाही को गोली लगी है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।शिवपुर क्षेत्र निवासी एक डॉक्टर की हत्या करने जा रहे 25 हजार के इनामी बदमाश राजू बिहारी उर्फ राजू यादव उर्फ अजय निवासी ग्राम रामसिंहपुर कोतवाली भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर का आमना-सामना बुधवार की देर रात पिसौर पुल के समीप पुलिस से हुआ। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में राजू और क्राइम ब्रांच का सिपाही संतोष पासवान घायल हुए हैं।राजू के पास से 32 बोर की देसी पिस्टल, 12 कारतूस और अपाचे बाइक बरामद की गई। राजू के खिलाफ बनारस, गाजीपुर सहित अन्य जिलों में हत्या का प्रयास और लूट जैसे गंभीर आरोपों में 32 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इस दौरान पुलिस को चकमा देकर गाजीपुर का एक लाख का इनामी बदमाश शिवा बिंद भाग निकला। राजू नें डाक्टर से रंगदारी मांगा था लेकिन डाक्टर नें रंगदारी देने से इनकार कर दिया था।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries