बदहाल एन.एच.24 के बीचो बीच पुलिया बैठी
गाजीपुर -राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 पर मतसा गांव के दुर्गा मंदिर के सामने जल निकासी के लिए बनाई गई पुलिया सड़क के बीचो-बीच धस गई । यह धंसी पुलिया किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है । चंदौली को गाजीपुर से जोड़ने वाला यह राष्ट्रीय राजमार्ग अपने बदहाल हालत पर आंसू बहा रहा है। सड़क पर जगह-जगह बडे बडे गड्ढे हैं और ये दुर से देखने पर पता भी नहीं चलता है। वर्तमान समय में सफर करने वाले राहगीर अन्य संपर्क मार्गो से आना-जाना पसंद करते हैं लेकिन इस सड़क पर चलने से परहेज करते हैं । जमानिया विकासखंड के मतसा गांव के पास धंसी पुलिया मौत को साक्षात निमंत्रण देती नजर आ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों के किए गए वायदे खोखले साबित हो रहे हैं। अगर जल्द ही विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों ने इसे दुरुस्त नहीं किया तो कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है।