बधाई हो करमपुर, बधाई हो तेजबहादुर सिह

गाजीपुर- करमपुर के मेघबरन स्टेडियम ने भारतीय हॉकी के पर्दे पर अपना एक और सितारा टांक दिया है। मेघबरन स्टेडियम में बचपन से ही हॉकी का प्रशिक्षण पाये राहुल राजभर ने थाईलैंड में बीते 25 से 29 मार्च तक आयोजित हुई एशियन यूथ ओलम्पिक गेम्स क्वालीफायर्स प्रतियोगिता में अपने हुनर का लोहा मनवाया। कुल छह देशों के बीच हुई इस प्रतियोगिता में चैम्पियन बनी भारतीय टीम की ओर से राहुल ने कुल 15 गोल दागे। राहुल सितम्बर माह में ब्यूनस आयर्स (अर्जेन्टीना) में आयोजित होने वाले यूथ ओलम्पिक गेम्स प्रतियोगिता के लिए भी अपना टिकट पक्का कर लिया है। हाकी खेल में प्रतिभा और उनका परफार्मेंस देखकर भारतीय एयरफोर्स ने अपने यहां सरकारी नौकरी से भी नवाज दिया है। बंगलुरू से एयरफोर्स की ट्रेनिंग ले रहे हॉकी के फारवर्ड खिलाड़ी राहुल ने टेलीफोन पर ‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत में बताया कि उसका चयन जूनियर हॉकी इंडिया टीम अंडर 19 के लिए हुआ था। क्षेत्र के नसीरुद्दीनपुर के रहने वाले राहुल ने सात वर्ष की उम्र से ही करमपुर के मेघबरन स्टेडियम में हाकी का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था। राहुल ने बताया कि वह बहुत गरीब घर से है। परन्तु, मेघबरन स्टेडियम के संस्थापक तेजबहादुर सिंह ने उनके खेल में गरीबी को कभी आड़े नहीं आने दिया। राहुल की सफलता से उनके परिजन सहित मेघबरन स्टेडियम के खिलाड़ी और क्षेत्र के तमाम खेल प्रेमी भी हर्षित हैं।