बधाई हो डा० संगीता , आप का प्रयास सफल रहा
गाजीपुर- गाजीपुर सदर विधायक डॉक्टर संगीता बलवंत ने गाजीपुर में चिकित्सकों और दवाओं के अभाव का मुद्दा उत्तर प्रदेश की विधानसभा में नियम 51 के तहत उठाया था। डॉक्टर संगीता बलवंत एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने डॉक्टर संगीता बलवंत को आश्वासन दिया था कि, शीघ्र ही आपके मांग पर उत्तर प्रदेश सरकार विचार करेगी। डॉक्टर संगीता बलवंत की मांग पर उत्तर प्रदेश सरकार ने लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 60 नए डॉक्टरों की गाजीपुर मे तैनाती का आदेश पारित कर दिया है ।ध्यान देने योग्य बात यह है कि अब तक गाजीपुर के जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों का अभाव हमेशा से जनपद वासियों को खटकता रहा है। यहां के चिकित्सालय की हालत यह हो गई थी क्या छोटा मरीज हो या बड़ा मरीज हो ,सभी मरीजों को वाराणसी रेफर करने का एकमात्र काम, यहां के चिकित्सकों को रह गया था। जिसे गाजीपुर के जनपद वासियों को काफी कष्ट होता था। चिकित्सकों के अभाव का फायदा लेकर गाजीपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल गरीब मरीजों से मनमाने पैसा वसूल कर उनका आर्थिक शोषण करते थे। गाजीपुर सदर विधायक डा० संगीता बलवंत के इस प्रयास से गाजीपुर की जनता काफी खुश है।