बलियाँ मे पुलिस ने किया गोलीबरी,घायल भाजपा विधायक उपेन्द्र तिवारी
बलियाँ – गौ तस्करी रोकने की माँग को लेकर कई दिनो से नरही थाने पर धरना दे रहे भाजपा विधायक उपेन्द्र तिवारी पुलिस के लाठी चार्ज और मोलीवारी मे घायल हो गये। पुलिस गोली वारी मे विनोद राय नामक युवक की मौत होगयी । दो लोगों की हालात बिशेष नाजुक होने के कारण चिकित्सालय मे भरती कराया गया है। दर्जनों लोग घायल है। पुलिस के आला अधिकारी गोली बारी से इन कार कर रहे है।