बलियां- बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत

बलियां-बलिया-बक्सर मार्ग पर नरही गांव के समीप शनिवार की दोपहर दो बाइकों की टक्कर में महिला की मौत हो गई। शहर के जापलिनगंज निवासी राजेश गुप्ता अपनी बहन रानी देवी आयु 25 वर्ष को बाइक पर बैठा कर बक्सर से बलिया आ रहे थे। इसी बीच नरहीं गांव के समीप सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। इसमें रानी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। आस-पास के लोगों ने घायल महिला को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।