बलियां- बाइक और ट्रक की टक्कर में भाई की मौत ,बहन की हालत गंभीर

बलियां-सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर कटराई गांव निवासी 26 वर्षीय प्रवीण वर्मा अपनी चचेरी बहन बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के छाता निवासी 21 वर्षीय नेहा के साथ बाइक से सिकन्दरपुर जा रहा था। इसी बीच उभांव-सिकन्दरपुर मार्ग पर हल्दीरामपुर गांव के पास सामने से आ रही ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को सीएचसी सीयर पर पहुंचाया, जहां के चिकित्सकों ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल नेहा को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Leave a Reply