बलियां-लाठी डंडे से पीट कर व्यवसायी की हत्या

बलिया -मनियर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव के खेजुरी त्रिमुहानी पर स्थित गिट्टी-बालू की दुकान पर मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे एक दर्जन की संख्या में पहुंचे हमलावरों ने अजय सिंह (45 वर्ष) व उनके पुत्र गोलू (18 वर्ष) निवासी पिलुई की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की। इस हमले में अजय सिंह की मौत हो गई। वहीं उनका बेटा किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहा। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मनियर बस स्टैंड पर जाम कर यातायात बाधित कर दिया। एएसपी विजय पाल सिंह के काफी समझाने-बुझाने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।