बलिया-हैवान सैयद नें रितिका का गला रेत डाला
बलिया- जनपद के मनियर थाना क्षेत्र के बघौता गांव निवासी सुरेश साहनी की पुत्री रितिका वर्षों से सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी स्वर्गीय विक्रमा साहनी (मृतका के नाना) के यहां रह कर पढ़ती थी। वह योगी नाथ इंटर कॉलेज जमुई में कक्षा दसवीं की छात्रा थी। गांव के लोगों के अनुसार पहले रितिका और सैयद मे आपस मे बातचीत होती थी लेकिन न जाने किस बात को लेकर इधर दोनों मे बात चीत बन्द हो गयी थी।रितिका की नानी बुचीया देवी ने बताया कि उनकी सायंकाल चार बजे रितिका अपनी सहेलियों के साथ साग खोंटने गई थी। वह अपनी सहेलियों के साथ खेत मे साग खोंट रही थी तभी सैयद पुत्र मोईनुद्दीन वहां पंहुचा और उसने रितिका को उठा कर खेत मे पटक दिया ।रितिका को खेत मे पटकने के बाद सैयद ने उसका गला काट दिया। सैयद को चाकू से रितिका का गला काटते और चींखने की आवाज सुनकर उसकी सहेलियां शोर मचाते हुए भाग खडी हुई।सयैद के साथ दो अन्य एक महिला व पुरुष भी थे। हत्या के बाद मची भगदड़ का फायदा उठाकर वे दोनों फरार हो गए। उधर घटना की जानकारी होते ही सैयद के परिवार के सभी सदस्य घर में ताला बंद कर फरार हो गए। रितिका की सहेली प्रियंका के अनुसार हम लोग साग खोंट रहे थे, मैं रितिका से थोड़ी ही दूरी पर थी अचानक सैयद वहां आया और उसने रितिका को उठाकर खेत में पटक दिया इसके बाद अपने घुटने से रितिका के सर को दबाया और चाकू से उसका गला रेत दिया,यह बातें रितिका की सहेली प्रियंका ने पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ को बताया।