बसपाइयों ने फूंका कोआडिनेटर का पुतला

गाजीपुर – जनपद के बहुजन समाज पार्टी में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। नए जोनल कोऑर्डिनेटर रामकुमार कुरील के द्वारा नए पदाधिकारियों के चयन और घोषणा से, गाजीपुर के बसपाइयों में काफी आक्रोश है ।इसी आक्रोश को व्यक्त करने के लिए और विरोध दर्ज कराने के लिए बसपा के कार्यकर्ताओं ने बसपा के मोहनपुरवा स्थिति जिला कार्यालय मे बैठक करके ,जोनल कोऑर्डिनेटर रामकुमार कुरील का पुतला फूंका और विनोद बागड़ी मुर्दाबाद,और हाय हाय के नारे लगाए। नाराज कार्यकर्ताओं का कहना था कि पार्टी के समर्पित और पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है और पैसा लेकर के पद बांटा जा रहा है। ऐसे लोग पार्टी की लुटिया डूबा देंगे। ऐसे दलालों को तत्काल संगठन से बाहर किया जाना चाहिए । इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार भारती, शुनील कुमार, मनोज कुमार, मुकेश, अरविंद कुमार, ओंकार, कुंदन, रोशन आदि पचासों कार्यकर्ता थे।