बसपा के निष्क्रिय पदाधिकारियों की बिदाई
![](https://i0.wp.com/ghazipurtoday.com/wp-content/uploads/2016/10/fb_img_1461243993401-1.jpg?fit=300%2C300&ssl=1)
गाजीपुर- बहुजन समाज पार्टी के वाराणसी/आजमगढ़ के जोनल कोवार्डिनेटर आर.के. कुरील ने संगठन के निष्क्रिय पदाधिकारियों के स्थान पर संयोजक दिवाकर प्रसाद के स्थान पर रमाशंकर जोशी तथा जिला कार्यकारिणी में संदीप कुमार, सुबोध कुमार गौतम एवं सुभाष राम गोड़ को विधानसभा प्रभारी सदर तथा विधानसभा मुहम्मदाबाद के अध्यक्ष संजय सिद्धार्थ के स्थान पर ओम प्रकाश भारती एवं विधानसभा सैदपुर के अध्यक्ष मोहन कुशवाहा महासचिव, तिजेंद्र मानव की जगह अध्यक्ष रमाशंकर चौहान, महासचिव पन्नालाल प्रधान तथा कोषाध्यक्ष उमाशंकर यादव, प्रभारी कमला प्रधान को नई कार्यकारिणी की जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर विनोद कुमार बागड़ी, मुख्य जोनल इंचार्ज इंजल राम, मंडल जोन इंचार्ज कालीचरन राजभर, अमरजीत गौतम, रामचंद्र गौतम, राजेश भारती,शंकर राम भारती, बलिराम पटेल आदि मौजूद थे। अध्यक्षता पूर्व एमएलसी विरेंद्र चौहान तथा संचालन जिलाध्यक्ष कमलेश गौतम ने किया