बसपा के प्रदेश अध्यक्ष शहीद के के घर
गाजीपुर-बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर शहीद अर्जुन राजभर के घर बईपार पहुंचे। उन्होंने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। शहीद की पत्नी सुनीता को डेढ़ लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान दिए। बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी देने वालों की कोई जाति नहीं होती है। वह किसी भी जाति या धर्म के होते हैं। आज राजभर के बेटे के शहीद होने पर न केवल गाजीपुर ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश को गर्व है। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार से शहीद के घरवालों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। साथ ही बरईपार के पूर्व ग्रामप्रधान बजरंगी की मांग को बुलंद करते हुए शहीद की प्रतिमा लगवाने व गांव में चिह्नित ग्रामसभा की जमीन पर शहीद के नाम से स्वास्थ्य केंद्र बनवाने की मांग की। इस मौके पर पूर्व मंत्री डा. रमाशंकर राजभर, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, गौतम भारती, वीरेंद्र ¨सह, रितेश कुमार, जिपं सदस्य सत्यप्रकाश राम, विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र मानव, पूर्व चेयरमैन शशि सोनकर, नगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, रमेश प्रजापति, मोहन कुशवाहा आदि थे।