बसपा जंगीपुर- मनीष पान्डेय हो सकते है ,बसपा प्रत्याशी

image

गाजीपुर बहुजन समाज पार्टी के उच्चपदस्थ सूत्रो के अनुसार बसपा जंगीपुर विधान सभा से अपने वर्तमान प्रत्याशी के स्थान पर वर्ष 2012 मे प्रत्याशी रहे इंजीनियर मनीष पान्डेय पर दाव लगायेगी। पुर्व विधायक दीनानाथ पान्डेय उर्फ धोसा पान्डेय के सुपुत्र इंजीनियर मनीष पान्डेय की छबि शांत, गंभीर और मिलनसार प्रवृति की रही है। वर्ष 2012 मे मनीष पान्डेय के सीट को बसपा बिनर मान कर चल रही थी लेकिन राजनीति के माहिर खिलाड़ी स्व० कैलाश यादव ने चूनाव से दो दिन पहले ऐसा दाव चला कि मनीष पान्डेय के समर्थक और प्रचारक धडा-धड टुट कर स्व० कैलाश यादव के पक्ष मे हो गये। मनीष पान्डेय विजय हासिल करते-करते रह गये।

Leave a Reply