बसपा सदर प्रत्याशी संतोष यादव का यदि टिकट कटा तो कैलाश नाथ यादव देंगे बसपा से त्यागपत्र

image

गाजीपुर – बहुजन समाज पार्टी से 375 सदर गाजीपुर के प्रभारी / प्रत्याशी संतोष सिह यादव के समर्थक बसपा के दलित मतदाओं को बार- बार यह समझाने का प्रयास कर रहे है कि ” यदि बसपा ने सदर विधान सभा से संतोष सिह यादव का टिकट काटा तो पुर्व लोक सभा सदस्य और कैविनेट मंत्री कैलाश नाथ यादव बसपा से त्याग पत्र दे देगें। संतोष यादव के द्वारा अपने माथे पर तिलक लगाना ,बसपा के दलित मतदाताओं को  पसंद  नही  है।  बसपा के एक दलित नेता से जब संतोष यादव के समर्थकों की कैलाश नाथ यादव के पार्टी छोडने की तथाकथित धमकी की जब बात किया तो दलित नेता ने कहा कि ” बसापा छोडने वाले इतिहास के पन्नो मे दफन हो जाते है, बसपा की एकमात्र नेता बहन कुमारी मायावती है बाकि सब कार्यकर्ता है ” ।

Leave a Reply