बस पर चढने की हडबडी ने लेलिया शहजादे की जान

गाजीपुर- बस पर चढते समय गिरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। प्राप्ता जानकारी के अनुसार नन्दगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर कला गांव निवासी शहजादे आयु 28 वर्ष सोमवार को वाराणसी जाने वाली प्राईवेट बस पर सवार होने के लिए जैसे ही चढा रहे थे वह बस के नीचे गिर गया और बस की चपेट में आने से गंभीर चोटें आ गयी। किसी तरह स्थानीय लोगो ने उसे उपचार के लिए नंदगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया लेकिन हालत गंभीर होने पर डाक्टरो ने गाजीपुर जिला अस्‍पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। शहजादे की मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणो ने पहाड़पुर में चक्काजाम कर दिया, जब जाम की सूचना नंदगंज थाना प्रभारी केके मिश्रा को मिली तो वह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर किसी तरह समझाबुझाकर जाम को समाप्त कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

Leave a Reply