बाईक और पिकअप की टक्कर मे तीन की हालत गंभीर
गाजीपुर- अभी-अभी – सुवह 7.30 के लगभग तीन युवक बाईक नं० UP- 61 AD- 9194 से यूसुफपुर से मऊ के तरफ , मऊ रोड पर जा रहे थे कि टंडवा गांव के पास जनता ईट भटठे के बगल में जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ , बाइक पर तीन सवार लड़कों को पिकअप वाले ने धक्का मार दिया , जिससे तीनो की हालत गम्भीर है, तीनों की हालत देख कर बचने की उम्मीद कम है । पिकअप चालक दुर्घटना के बाद पिकअप लेकर भाग रहा था लेकिन रेलवे क्रासिंग बंद होने के कारण लोगों ने पकड़ा लिया। लोगों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया ।पुलिस ने तीनो को हास्पिटल ले कर गयी ।