बाईक की टक्कर से बृद्ध की मौत, बाईक चालक गंभीर घायल

गाजीपुर-करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पतार गांव निवासी तपेश्वर राम पुत्र बटोही राम उम्र लगभग 70 वर्ष मोटरसाइकिल की टक्कर से मौत हो गई। मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। शाम को लगभग सात बजे अपने घर से निकले तपेश्वर राम गांव के सामने सड़क पार कर रहे थे की दुबिहां मोड की तरफ से आ रहे बाइक सवार टक्कर मार दिया जिसमें तपेश्वर राम की सड़क पर गिरकर तत्काल मौत हो गई। सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुधाकर राय मौके पर अपने हमराहियों के साथ पहुंचे और शवों को कब्जे में ले थाने ले गए। वहीं मोटरसाइकिल सवार रामायण यादव व भगवान यादव को अस्पताल ले जाया गया। रामायण यादव व भगवान यादव तियरा, नगरा, जिला बलिया के रहने वाले हैं जो एक तिलक के कार्यक्रम में पिहुली जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस उठा कर शव को थाने वह घायल को इलाज इलाज हेतु अस्पताल ले गई

Leave a Reply