बाईक की टक्कर से वृद्ध की मौत,पोता जख्मी

कासिमाबाद -मुहम्मद पुर कुसुम गाँव निवासी रामजन्म यादव पुत्र स्व०भीम यादव आयु 60 वर्ष अपने पोते राहुल के साथ महडौर चट्टी स्थित अपने खेत से पसुओं के लिये चरी काट कर ला रहे थे ,उसी समय दारू के नशे मे धुत्त एक साईकिल सवार से टकरा गये और गिरपडे ,उसी समय रसडा की तरफ से आ रहे बाईक सवार ने उन्हे कुचल दिया । गंभीर रूप से घायल रामजन्म यादव को परिजनों ने मऊ चिकित्सालय मे भरती कराया वहा पर उनकी मौत हो गयीं। पुलिस ने वाइक चालक सोनू सिह पुत्र सतेन्द्र सिह निवासी ग्राम कलवरां थाना कासिमाबाद को गिरफ्तार कर लिया है।