बाईक चोर सगे भाईयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजीपुर – पुलिस ने बाईक चोरी में लिप्त दो सगे भाईयों समेत तीन को बिना नंम्बर की चोरी हीरोहोण्डा बाईक समेत धर दबोचा। पुलिस ने बाईक को सीज करते हुए सभी तीनों का संम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया। * ।पूछताछ में तीनों ने अपना नाम पता मनोज यादव उर्फ मोदी ,सोनू यादव पुत्रगण संजय यादव नवली, व सतेन्द्र गोड पुत्र मुरारी त्रिलोकपुर थाना रेवतीपुर बताया ।इस मामलें में पुलिस ने जहाँ बाईक को सीज कर दिया वहीं सभी तीनों चोरों को संम्बन्धित धाराओं में उनका चालान कर दिया ।इधर पुलिस ने चोरी की बाईक बरामद होने के बाद इस धंधे मे संलिप्त अन्य लोगों पर अपनी निगाह मुखबीरों के माध्यम से पैनी कर दिया है। मालूम हो कि रेवतीपुर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी फोर्स संग क्षेत्र में गस्त कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक बिना नंम्बर की चोरी की बाईक के साथ तीन शातिर चोर एक ही बाईक पर बैठ कर बिहार की तरफ से गाजीपुर जा रहे है ।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी जगह-जगह चेकिंग शुरू करने के साथ ही बाईक सवार चोरों की तलाश में जुट गये ।इधर चोरों को जैसे ही इस बात की खबर लगी वह रास्ता बदल करहियां भदौरा होते हुये उत्तरौली की तरफ जाने लगे। इस बात की खबर लगने पर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने उत्तरौली नहर के पास ताडीघाट बारा मार्ग व अन्य मार्गों पर जबरदस्त घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी ।इसी बीच भदौरा के तरफ से तेज गति से आ रहे बाईक सवार चोरों की नजर पुलिस पर पडी तो पुलिस के द्वारा वाहन रोकने का ईशारा करने के बावजूद वह वाहन की गति को तेज कर भागने लगे शक होने पर पुलिस ने पिछाकर कुछ दूर पर ही बाईक सवार तीनों युवकों को बिना नंम्बर की हीरोहोण्डा स्प्लेण्डर बाईक के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply