गाजीपुर- बाढ का कहर पुरे जनपद को परेशान कर रहा है । सबसे बुरा हाल जमानियां क्षेत्र का है ,कर्मनाशा के तटीय गाँव डेवढी ,अभई पुर ,रायपुर ,धुस्का ,तियरी आदि दर्जनों गाँव के लोग परिवार और मवेशीयों संग सरकारी स्कूलों मे शरण लेने को बाध्य है।
करण्डा क्षेत्र के सोन्हन पुर ,गदोगाणा,महबलपुर , तुलसी पुर ,करकटपुर ,सोकनी ,बडहरियां,मलहपुरा आदि गाँव के लोग परिवार व मवेशीयो संग सरकारी स्कूलों व अन्य सार्वजनिक जगहों पर शरण लेने को बाध्य है ।
