बाढ पीडितो मे समाज सेविकाओं ने बाटा राहत सामाग्री

image

गाजीपुर जनपद की धरती की महिलाओं मे भी समाज सेवा की भावना , पुरूषो से जरा सी कम नही है । इस का उदाहरण कल वयेपुर देवकली मे देखने को मिला । गाजीपुर मे अपंग बच्चो को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने वाली समर्पण संस्था की कर्ता धरता सबिता सिह अपनी सहेलीयो श्वेता अग्रवाल और ईशिता अग्रवाल के साथ वयेपुर देवकली के बाढ पीडितो की मद् द के लिये राहत पैकेट लेकर पहुची। राहत पैकेट मे आँटा , चावल ,नमक ,बिस्कुट , आलू ,मिर्ची , मोमबत्ती और माचिस था। समाज सेविका श्वेता अग्रवाल और ईशिता अग्रवाल ने बताय कि 27 अगस्त को करण्डा ब्लॉक के बाढ पीडितो मे हम लोग राहत पैकेट बाटेंगे। वयेपुर निवासी सत्यप्रकाश यादव ने राहत पैकेट बांटने भरपूर सहयोग किया।

Leave a Reply