बाबा साहब की जयंती मे डाँ० गौतम का धमाल

image

बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर का 125 वी जयंती पर सदर विधान सभा के पिपरही,सम्मान पुर ,बहदुरा,सौना,सुलतानपुर बैरिसाल,हरिहरपुर,तलवल,भौरहाँ,कुसम्ही कला ,धरीखुर्द,मैनपुर ,सलेमपुर,रमनथपुर ,चकिया और सबुआ ग्राम सभा मे जा कर बाबा साहब की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और केक काटा ।बाबा साहब की जयंती को ले कर ग्रामीणो मे जबर्दस्त उत्साह दिखा । डाँ०राजकुमार सिह गौतम के साथ गौरव जयसवाल,अशोक यादव,पवन चौहान, विनोद शर्मा, धीरेन्दर सिह,संजय सिह,योगेश सिह,आदि पच्चासो समर्थ थे।

Leave a Reply