बामपंथी बैठे सैदपुर तहसील में धरने पर

गाजीपुर – सैदपुर नगर स्थित तहसील परिसर में मंगलवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों की कई समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व उप जिलाधिकारी सैदपुर को संबोधित मांग पत्र उप जिलाधिकारी शिशिर कुमार को सौंपा। नगर स्थित संजय पार्क से जलूस की शक्ल में निकली मजदूर सभा कार्यकर्ताओं की रैली तहसील में पहुंचकर धरना सभा में तब्दील हो गई । जनसभा को संबोधित करते हुए संगठन के क्षेत्रीय प्रभारी नंद किशोर बिंद ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर किसान और मजदूर विरोधी होने का आरोप लगाया । भूमाफियाओं से जमीन पर कब्जा खाली कराने की आड़ में बड़े पैमाने पर गरीबों को बेदखल कर उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है, खाद्य सुरक्षा की सूची में बड़ी संख्या में अपात्रों का नाम जोड़कर गरीबों के हक पर डाका डाला जा रहा है ऐसा कहा। रामनरेश राम ने कहा कि छुट्टा पशु किसानों के खून पसीने की गाढ़ी कमाई चर कर बर्बाद कर रहे हैं , कई नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है ।कहा आंकड़ों में किसानों की आय बढ़ाने के बजाय सरकार किसानों की समस्याओं पर यदि ध्यान देती तो बहुत अच्छा होता । घंटों सभा करने के बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी सैदपुर शिशिर कुमार को किसानों की समस्या से जुड़ी 10 सूत्रीय मांग सौपा। इस अवसर पर मूलचंद प्रजापति , सरोज यादव, बेचू बनवासी ,आजाद यादव ,रामजन्म बनवासी, शिवकुमार कुशवाहा, कन्हैया, अरविंद, मुन्ना बनवासी, मुस्तफा मास्टर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply