बाराबंकी-हत्या के बाद बुजुर्ग महिलाओं के शव के साथ करता था दुष्कर्म

412

बाराबंकी-जनपद के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिलाओं की हत्या व दुष्कर्म करने वाले साइको किलर को आखिरकार पकड़ ही लिया गया।बाराबंकी जिले से सटे अयोध्या के मवई थाना क्षेत्र के हुनहुना गांव के पास ग्रामीणों ने उसे तब दबोच लिया जब वह एक महिला को अपना शिकार बनाने के प्रयास में था। ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि साइको किलर की विकृत मानसिकता का हाल यह था कि उसने महिलाओं की हत्या के बाद शव के साथ दुष्कर्म करता था। एक वृद्ध महिला के साथ जबरदस्ती करने का एक वीडियो पुलिस के हाथ लगा है। यह वीडियो रामसनेहीघाट की ग्राम दयरामपुरवा गांव का है।रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के साथ ही पूरे जिले में सीरियल साइको किलर की दहशत से महिलाओं में घर से बाहर निकलना छोड़ दिया था।बीते डेढ़ मांह से बाराबंकी की 6 पुलिस टीमों के साथ अमेठी व अयोध्या पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम लगी हुई थी।सोमवार को अयोध्या के मवई थाना क्षेत्र के हुनहुना गांव के बाहर सोमवार की शाम ग्रामीणों ने एक युवक को एक महिला को बेहोशी की हालत में गन्ने के खेत में घसीट कर ले जाता हुए देखा।यह देखकर ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया और मवई पुलिस के हवाले कर दिया था। बाद में उसकी पहचान साइको किलर के रूप में हुई।उसने बाराबंकी में हुई दोनों हत्याएं व सोमवार को एक और घटना को अंजाम देने का प्रयास कबूल कर लिया।

कौन है साइको किलर – असंद्रा थाना क्षेत्र के ग्राम सड़वा निवासी अमरेंद्र उर्फ अरविंद पुत्र सलिक राम गुजरात के एक होटल में नौकरी करता था. 5 वर्ष पहले उसकी शादी पास के एक गांव में हुई थी।जिसका गवना अगामी 24 फरवरी को आना था। साइको किलर 3 दिसंबर को गुजरात से अपने घर आया। 5 दिसंबर को उसने एक महिला से जबरदस्ती का प्रयास किया था। 17 दिसंबर व 29 दिसंबर को उसने महिलाओं की हत्या कर दुष्कर्म किया था। इसके बाद मवई थाना की एक गांव निवासी महिला की हत्या का प्रयास किया ,जिसका वीडियो वायरल हो गया था। बाराबंकी पुलिस ने जब वीडियो जारी किया तो मवाई पुलिस ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि ऐसी घटना थानक्षेत्र मे नहीं हुई है। सलिक राम ने तीन शादियां की थी।एक पत्नी किसी दूसरे के साथ चली गई। अरविंद पहली पत्नी का पुत्र था उसके सामने ही पिता सालिक राम ने दो अन्य शादियां की थी। उसके पिता ने उसके परवरिश पर ध्यान नहीं दिया और धीरे-धीरे पोर्न वीडियो देखने लगा। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि जब भी वह बुजुर्ग महिला को देखता उस पर खून सवार हो जाता था।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries