बिचौलियों के चक्कर में पीसता अन्नदाता

गाजीपुर – सरकारी गेहूं खरीद किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। वह क्रय केंद्रों पर अपना गेहूं लेकर लाइन लगाए हुए हैं और कई-कई दिन तक उनकी तौल नहीं हो पा रही है। क्रय केंद्र प्रभारी कभी बोरा तो कभी गोदाम न होने का रोना रो रहे हैं। वहीं बीच-बीच में किसानों से कम बिचौलियों से ज्यादा गेहूं खरीद हो रही है। गेहूं खरीद का आधा लक्ष्य पूरा हो चला है। यह जानकर किसान भौचक हैं कि यह गेहूं कहां के किसानों ने बेचा। अधिकतर क्रय केंद्रों पर बिचौलिए कब्जा जमाए बैठे हैं। दिखाने के लिए वह किसानों की खतौनी अपने साथ लेकर चल रहे हैं। इसमें केंद्र प्रभारी जम कर कमीशनबाजी कर रहे।